बालाघाट परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सेरपार अपने मायके में अपने पति के साथ किराए के मकान में रह रही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परसवाड़ा पुलिस ने मृतिका श्रीमती संगीता पति कृष्ण कुमार मसराम 25 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश उसके किराए के मकान से बरामद की और पंचनामा कार्य पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया इस नवविवाहिता द्वारा बच्चे पैदा नहीं होने से व्यथित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता का ससुराल ग्राम सलघट बैहर का है।जिसका मायका सेरपार परसवाड़ा का है। जो दो बहने हैं बताया गया है कि सन 2017 में संगीता और उसकी छोटी बहन का विवाह एक ही साथ ग्राम सलघट बैहर मैं हुआ था दोनों बहन अपने पति के साथ खेती मजदूरी करती थी। बताया गया कि 2 साल पहले से संगीता अपने पति कृष्ण कुमार मसराम के साथ अपने मायके ग्राम सेरपार में सोनू भारद्वाज के मकान में किराए से रह कर मजदूरी करती थी शादी के 6 साल होने के बावजूद भी बच्चे पैदा नहीं होने पर संगीता मानसिक तनाव में रहती थी और उसने इसके पूर्व भी तालाब में कूदकर और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था उसकी छोटी बहन भी शादी के बाद बच्चे पैदा नहीं होने के कारण आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी है। 9 जून को सुबह संगीता अपने घर में थी उसका पति कृष्ण कुमार मसराम राजमिस्त्री का काम करने के लिए परसवाड़ा आया था 1:30 कृष्ण कुमार मसराम अपने घर सेरपार गया । देखा उसकी पत्नी घर के अंदर कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी संगीता ने सीमेंट शीट के लोहे के राज में दुपट्टा बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी कृष्ण कुमार मसराम ने पत्नी की लाश नीचे उतारा और गांव पड़ोस अपने ससुराल वालों को बताया गांव मोहल्ले के लोग पहुंचे इस घटना की की रिपोर्ट संगीता के भाई सुंदरलाल उइके 32 वर्ष ने परसवाड़ा पुलिस थाना में की थी झांसी उपनिरीक्षक राजेशधर दुबे मौके पर पहुंचे। तहसीलदार द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक राजेशधर दुबे ने पंचनामा करो पश्चात संगीता की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी संभावना व्यक्त की गई है कि संगीता ने बच्चे पैदा नहीं होने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतिका संगीता नवविवाहिता होने से आगे मर्ग जांच एसडीओपी परसवाड़ा द्वारा की जा रही है।