परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम की एक विधवा महिला ने नर्सरी के चौकीदार प्रेमलाल यादव के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाई।
परसवाड़ा पुलिस ने इस महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर प्रेमलाल यादव ग्राम पोगारझोड़ी निवासी के विरुद्ध दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 में यह महिला अपने खेत के पास नर्सरी में गांव की अन्य महिलाओं के साथ मजदूरी करने जाती थी। वहां पर नर्सरी का चौकीदार प्रेमलाल यादव निवासी पोगारझोड़ी निवासी भी काम करता था। इस कारण से इस महिला और प्रेमलाल यादव की जान पहचान हो गई थी। 12 नवंबर 2021 को जब यह महिला अपने खेत में अकेली धान काट रही थी। तब प्रेमलाल यादव इस महिला को अकेली देखकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
परसवाड़ा पुलिस ने इस 33 वर्षीय महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर प्रेमलाल यादव ग्राम पोगारझोड़ी निवासी के विरुद्ध इस महिला के साथ दुष्कर्म और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धारा 376 506भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।