बजाज की मोटरसाइकिल पल्सर 180 मॉडल बंद

0

स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर सीरीज की पॉपुलर मोटरसाइकिल पल्सर 180 मॉडल बंद कर दिया है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इसे बजाज की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि यह फैसला मॉडल की कम डिमांड की वजह से लिया गया है। पल्सर 180 भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला पल्सर का सबसे पहला मॉडल था।
लॉन्च होने के बाद से ही स्टाइलिश लुक और व्यावहारिकता की वजह से यह कुछ ही समय में आईकॉनिक मॉडल बन गया था।जब इसे पहली बार लॉन्च किया गया था, तब पल्सर 180 भारत में मिलने वाली कुछ किफायती स्पोर्ट मोटरसाइकिल में से एक थी।पल्सर सीरीज को पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया था।इससे पहले पल्सर 180 को 2019 में बीएस6-एमिशन नॉर्म्स की चलते बंद कर दिया गया था।बजाज ने पल्सर 180 को इसके अपडेट मॉडल पल्सर 180एफ से रिप्लेस किया।इसके बाद फरवरी 2021 में कंपनी ने पल्सर 180 को एक बार फिर से लॉन्च किया और 180एफ को रिप्लेस कर दिया।जहां पल्सर 180 का बंद होना इसे पसंद करने वालों को निराश कर सकता है, वहीं इस कदम को बजाज के लाइन-अप में नए पल्सर मॉडल के लिए जगह बनाने के लिए भी देखा जा रहा है.पल्सर के 180सीसी मॉडल 178.6सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी।यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17एचपी की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता था।
पल्सर 180 के फीचर्स की बात करें तो यह हैलोजन हेडलैंप और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।सस्पेंशन के लिए इसमें एक टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो-शॉक मिलता है।इस बाइक में इस साल जून में लॉन्च हुई पल्सर एन160 की तर्ज पर डिजाइन और फीचर्स होंगे।अपकमिंग बाइक को पहले ही रियल लाइफ कंडीशन में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है।यह आने वाले महीने में बाजार में आ सकती है। बाइक में 280 एमएम फ्रंट डिस्क और 230एमएम रियर डिस्क से लैस थी।खबर है कि कंपनी भारत में पल्सर एन150 का न्यू-जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here