बड़वानी जिले के बरुफाटक के समीप आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह हाइवे चौकी के सामने एक ट्रक का संतुलन बिगड़ने से सड़क से नीचे जाकर पलट गया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएच 3024 सेंधवा से इंदौर की ओर ऐसिड लेकर जा रहा था। वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क से कुछ फिट दूर जाकर पलटी खा गया। इसके बाद वाहन चालक संजू व क्लीनर दीपक निवासी महेश्वर को घायल अवस्था में निकालकर उपचार के लिए हाइवे एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु ठीकरी अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद वाहन में अचानक जलने लगा। आग लगते ही वाहन के अंदर ऐसिड भरा होने के कारण वाहन देखते ही देखते बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। करीब एक घंटे के बाद धामनोद नगर परिषद की फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।










































