नगर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप मनाया गया। १९ अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक प्रतिमाओं को हिदू द्यर्माबलंबियों ने विधि विधान से विराजमान कर २० अगस्त की शाम को नगर स्थित वार्ड नं.१ व १४ से होकर गुजरने वाली बड़ी नहर, शिवधाम मोहल्ला, चंदन नदी में शोभायात्रा के रूप में पहुॅचकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
सभी जगह मेले जैसे रहा माहौल
यहां यह बताना लाजमी है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सभी स्थानों पर मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। तरह तरह की दुकाने जिसमें खाने पीने की सामग्री सहित बच्चों के खिलौने व गुब्बारे की दुकाने सॅजी हुई दिखाई दी। वही कुछ स्थानों पर जम्पिंग झूला भी लगाये गये हुये थे।
कृष्णमय हुआ नगर का वातावरण
गौरतलब है कि इस दौरान पूरा नगर कृष्णमयी माहौल में डूबा दिखाई दिया है। छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा धारण कर भगवान श्रीकृष्ण का रूप धारण किया। वही श्रीकृष्ण का विसर्जन करने आये लोगों ने जय कन्हैयालाल की जैसे नारे लगाकर नगर को धर्ममयी कर दिया।