बालाघाट भरवेली थाने के वार्ड नंबर 5 ग्राम हीरापुर में एक युवक को उसके बड़े भाई ने लकड़ी की पट्टियां से सिर में मारकर घायल कर दिया। घायल युवक आदित्य पिता बलराम चौहान 28 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल में किया गया वहीं भरवेली पुलिस ने इस युवक के भाई विश्वजीत चौहान के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य चौहान मजदूरी करता है। 19 नवंबर को 10:00 बजे जब आदित्य चौहान अपने घर में ही था तब उसका बड़ा भाई विश्वजीत चौहान बाहर से घूम कर घर आया और अपनी मां को गाली गलौज करने लगा था। तब आदित्य चौहान ने उसे गाली देने से मना किया तो विश्वजीत चौहान ने अपने भाई आदित्य चौहान को गालियां देते हुए घर में रखी लकड़ी की पटिया लेकर आया और आदित्य चौहान को मारपीट करने लगा लकड़ी की पट्टियां सर में लगने से आदित्य चौहान घायल हो गया। चिल्लाने पर उसकी मां तथा पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया जिसके बाद विश्वजीत चौहान ने अपने भाई आदित्य चौहान को दोबारा बीच में आने पर जान से मारने की धमकी दे दी जिसके बाद आदित्य चौहान रिपोर्ट करने के लिए भरवेली पुलिस थाना पहुंचा। भरवेली पुलिस ने आदित्य चौहान का इलाज और मुलाहिजा जिला अस्पताल में करवाया और उसके द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके भाई विश्वजीत चौहान के विरुद्ध धारा 296 115(1) 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।










































