बड़े राम मंदिर मे मनाया गया अन्नकूट

0

वारासिवनी (पद्मेश न्यूज)। नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर मे 2 नवंबर को अन्नकूट और गोवर्धन पूजा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर दिन भर नगर के हजारो लोगो ने मंदिर मे प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किये। गौरतलब है कि दीपावली के दूसरे दिवस श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के इस आयोजन मे लगभग समूचा नगर सहभागिता कर भोजन रूपी महाप्रसाद ग्रहण कर एकता की मिसाल और आपसी सामंजस्य प्रस्तुत करता है। चर्चा में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीराम प्रभू और हनुमान जी का विधि-विधान से विशेष पुजा अर्चना करने के बाद भक्तो को अन्नकूट और गोवर्धन पूजा का महत्व भी बताया गया तत्पश्चात महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here