हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ का लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस का ये क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों के प्यार का असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फिल्म की कहानी बेहद पसंद की जा रही है। ‘जवान’ का बज इतना ज्यादा है कि आए दिन थिएटर हाउसफुल जा रहे हैं। हिंदी में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। कई फैंस तो शाहरुख के इतने दीवाने हैं कि वे शाहरुख के फिल्म वाले लुक में तैयार होकर थिएटर पहुंच रहे हैं। वहीं, अब ‘जवान‘ के क्रेज के बीच मन्नत के बाहर लाखों फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।