बर्तन व्यवसासी के घर चोरी का असफल प्रयास

0

नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है परन्तु पुलिस प्रशासन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हो रही है तभी तो अज्ञात चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है जिससे आमजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा। नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा निवासी बर्तन व्यवसायी दिनेशकुमार अवधिया के मकान में १२-१३ दिसंबर की दमियानी रात्रि में अज्ञात चोर चोरी करने में असफल रहे, अगर समय रहते मकान मालिक नही उठाते तो अज्ञात चोर लाखों रूपयों की जेवरात व नगद राशि चोरी कर नौ दो ग्यारह हो जाते। प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्तन व्यवसायी दिनेशकुमार अवधिया १२ दिसंबर को रात में परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गये थे और रात करीब २ से ३ बजे के बीच अज्ञात चोर चोरी करने के लिए खिड़की तोड़कर मकान के अंदर आ आयेे और चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई और उन्होंने बल्ब को बंद चालू करने के साथ ही लकड़ी के डंडे की आवाज की जिससे अज्ञात चोरों को लगा कि कोई जाग गया है जिसके बाद वे भाग गये, अगर मकान मालिक गहरी नींद में सोये रहते तो अज्ञात चोर बहुत बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रूपये के जेवरात व नगद राशि की चोरी कर फरार जाते थे परन्तु मकान मालिक की सूझ-बूझ के चलते वे चोरी करने में असफल रहे। विदित हो कि बर्तन व्यवसायी दिनेशकुमार अवधिया के मकान में एक वर्ष पूर्व भी चोरी की वारदात हुई थी जिस समय भी अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात व नगद राशि चोरी कर फरार हो गये थे जिसका आरोपी आज तक गिरफ्तार नही हुआ है और १२-१३ दिसंबर की रात में दुसरी चोरी करने का प्रयास किया गया परन्तु वे असफल रहे। श्री अवधिया के मकान में दुसरी बार चोरी किये जाने के बाद से परिजन दहशत में है और पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं बर्तन व्यवसायी दिनेशकुमार अवधिया के मकान में बीती रात्रि चोरी करने का प्रयास करने की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देश पर पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here