बर्तन व्यापारी के घर 15 लाख की चोरी

0

शनिवार की शाम को ही लालबर्रा पुलिस तीन चोरी का खुलासा कर फूले नहीं समा रही थी तो वहीं दूसरी और शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को ही लालबर्रा शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर बर्तन व्यापारी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी कर ली गई।

लालबर्रा थाने से करीब ४०० मीटर दूर पनबिहरी रोड़ सामुदायिक भवन के पीछे स्थित बर्तन व्यापारी दिनेश अवधिया के मकान में ३० अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने कमरे में रखे पेटी का ताला तोड़कर सोना-चांदी व नगद राशि इस तरह करीब १५ लाख रूपयों की जेवरात चोरी कर फरार गये है।

पुलिस ने बर्तन व्यापारी व साहुकार दिनेश अवधिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है।

बर्तन व्यापारी दिनेश अवधिया ने बताया कि ३० अक्टूबर की रात्रि में खाना खाने व टीव्ही देखने के बाद रात करीब १ बजे सो गये थे उसके बाद ३१ अक्टूबर की सुबह करीब ५.३० बजे उनकी बेटी जो भोपाल से लालबर्रा आ रही थी उनका फोन आया कि उसे लालबर्रा बस स्टैण्ड लेने आये, जिसके बाद वे बेटे को बस स्टैंड लेने जाने के लिए तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था जिसके बाद दूसरे कमरे में सो रहे बेटे को फोन लगाया कि दरवाजा खोल तो उन्होने भी बताया कि हमारे कमरे का भी दरवाजा बाहर से बंद है।

जिसके बाद दिनेश अवधिया ने अपने पड़ोस में रह रहे भतीजे अभिषेक अवधिया को फोन लगाया कि हमारे घर आकर कमरे का दरवाजा खोलने की बात कही जिसके बाद अभिषेक अवधिया आया एवं कमरे का दरवाजा खोला और दिनेश अवधिया व परिवार के अन्य सदस्य कमरे से बाहर निकले तो उन्होने देखा कि दुसरे कमरे का दरवाजा खुला हुआ है एवं पेटी मेें रखे जेवरात, नगद राशि की पेटियां खुली एवं सामान फैले हुए है जिसके बाद उन्हे संदेह हुआ कि चोरी की घटना हुई है जिसकी सूचना उन्होने पड़ोसी, अपने भाई विनोद अवधिया व पुलिस को दी।

पुलिस को घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी अमित भावसार पुलिस बल के साथ दिनेश अवधिया के निवास पहुंचे और जहां उन्होने देखा कि कमरे से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और जिसके बाद थाना प्रभारी के द्वारा एसडीओपी वारासिवनी को सूचना दी और बालाघाट से डॉग स्कॉट, प्रिंगर प्रिंट व एफएसएल टीम को बुलाया गया एवं डॉग स्कॉट, प्रिंगर प्रिंट व एफएसएल टीम पहुंची और उनके द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये।

थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि लालबर्रा के बर्तन व्यापारी दिनेश अवधिया के मकान से अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ली है, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच जारी है, चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here