बर्लिन में बच्चे की देशभक्ति से प्रभावित हुए पीएम मोदी, अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो

0

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे एक छोटे बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी इन दिनों तीन यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं, जिसके पहले चरण में वह जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे हैं। बर्लिन में रह रहे भारतीय समुदाय ने यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बर्लिन में एक नन्हे बच्चे ने देशभक्ति गीत गाया। जिसे सुनकर पीएम मोदी भी खुश हो गए यही नहीं मोदी उस गाने में इतने खो गए कि वे चुटकी बजाने लगे थे। इस गाने के बोल थे ‘हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत।’

अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह ‘हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत’ कविता सुनाने वाले बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं और उसका हौंसला बढ़ा रहे हैं। वीडियो में बच्चे को पीएम मोदी के पास खड़े होकर लगन से कविता सुनाते देखा जा सकता है। वहीं पीएम मोदी भी बच्चे की कविता में खोए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने भी बच्चे की देशभक्ति की तारीफ की है और इसे उसके जीवन का सबसे बेहतरीन पल बताया है। अक्षय कुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘दिल खुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अंदाज को देख कर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने इस बच्चे को उसकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल दिया है।’

सोशल मीडिया यूजर्स भी कर रहे है तारीफ

अक्षय कुमार के शेयर किए वीडियो पर कई यूजर्स ने शानदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने हार्ट इमोजी के जरिए प्यार जाहिर किया तो किसी ने बच्चे और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। बता दें, इससे पहले इस वीडियो को अखिलेश शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया था। अब अक्षय कुमार के इस वीडियो को शेयर करते ही इस पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के यूरोपीय दौरे के एक हिस्से के रूप में आज बर्लिन पहुंचे। वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के कई लोगों से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में पीएम मोदी को सभी के साथ बातचीत करते, तस्वीरें क्लिक कराते और ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here