बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में हम पीछे रहे : अय्यर

0

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से निराश अय्यर ने कहा, ‘लखनऊ ने हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में पीछे छोड़ा। पावरप्ले में हमारी शुरुआत खराब रही और डेथ ओवरों में भी हमने काफी रन दे दिये। हम पिच का अंदाज नहीं समझ पाये। हमने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया जो गलत रहा। हम उन्हें 155-160 पर रोक सकते थे लेकिन हमें अंत में एक अच्छा लक्ष्य मिला।’ हम छोटी-छोटी चीजों से लाभ नहीं उठा पाये। बीच के ओवरों में हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। हमें पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी। हमें इसका आंकलन करने और वापसी करने की जरूरत है। अगले 3 मैचों में हमें ऐसा ही करना होगा।’ वहीं विजेता लखनऊ ने आईपीएल के इस सत्र में लगातार चौथी जीत दर्ज की और 2 अहम अंक हासिल किए। इससे वह बेहतर नेट रन रेट की बदौलत 16 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here