बल्हारपुर से धरपीवाड़ा पहुंच मार्ग खस्ताहाल

0

नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर कटंगी पहुंच मार्ग पर स्थित ग्राम बल्हारपुर से धरपीवाड़ा तक जाने वाली सडक़ का खस्ताहाल हो चुका है एवं जगह-जगह से डामर उखडने के साथ ही गड्डे बन गये है जिसके कारण मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणजनों, राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस सडक़ की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों एवं राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि बल्हारपुर से धरपीवाड़ा पहुंच मार्ग का प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा विगत वर्ष पूर्व डामरीकरण सडक़ का निर्माण करवाया गया है परन्तु निर्माण के बाद से किसी प्रकार का मैंटनेंस (मरम्मत) कार्य नही किया गया है जिसके कारण सडक़ पूरी तरह से खराब हो चुकी है एवं मार्ग में जगह-जगह गड्डे होने के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सबसे अधिक किसानों व स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है क्योंकि इस मार्ग पर बल्हारपुर, धरपीवाड़ा, पलाकामथी सहित अन्य ग्रामों के किसानों की खेती है परन्तु मार्ग खराब होने के साथ ही नुकीले गिट्टी निकल जाने से किसानों को बैलगाड़ी ले जाने में परेशानी हो रही है। वहीं नुकीले पत्थर बैलों के पैर में लगने से वे बीमार भी हो रहे है जिससे किसानों का कृषि कार्य भी प्रभावित हो रही है और इसी मार्ग से स्कूली बच्चें भी पढ़ाई करने के लिए आना-जाना करते है। साथ ही १ दिसंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी होने वाली है और पलाकामथी को धान खरीदी का केन्द्र बनाया गया है जहां अपनी उपज विक्रेय करने के लिए बल्हारपुर व अन्य ग्रामों के किसान इसी मार्ग से अपनी उपज लेकर पलाकामथी पहुंचेगें जिन्हे खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि यह मार्ग दो हाईवे मार्ग को भी जोड़ता है लालबर्रा से कटंगी एवं लालबर्रा से वारासिवनी मार्ग को परन्तु किसी भी जिम्मेदारों के द्वारा इस सडक के खस्ताहाल की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण सडक़ की समस्या से ग्रामीण, राहगीर व स्कूली बच्चें लंबे समय से जुझ रहे है और दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है। ग्रामीण, राहगीर एवं स्कूली बच्चों ने बल्हारपुर से धरपीवाड़ा पहुंच मार्ग का जल्द निर्माण कार्य करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के महाप्रबंधक गजेन्द्रसिंह लारिया से बल्हारपुर से धरपीवाड़ा पहुंच मार्ग के खस्ताहाल का मरम्मत एवं निर्माण कार्य करवाने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया है परन्तु संपर्क नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here