बसंत पंचमी के पावन पर्व पर डॉ एस राधाकृष्णन स्कूल में मनाया गया मातृ पित्र पूजन दिवस

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर के डॉ. एस राधाकृष्णन स्कूल में सोमवार 3 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से समस्त स्कूली बच्चों ने संस्कार प्रेम और माता पिता की भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ मानकर अपने माता पिता की पूजा अर्चना की। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने माता-पिता को कुर्सी पर बैठकर आरती की थाली सजाई, तो वहीं माता-पिता का तिलक वंदन कर, उन पर फूलों की वर्षा की जिसके उपरांत सामूहिक रूप से उनकी आरती उतारी तो वही चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। स्कूल प्रांगण में आयोजित यह कार्यक्रम संस्था के डायरेक्टर रामकुमार गुप्ता एवं प्राचार्य एस आर पांचे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्त्व पूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन संस्था के प्राचार्य एस आर पांचे के द्वारा किया गया।जिन्होंने उपस्थित जनों को शाला परिवार की ओर से बसंत पंचमी की शुभकामनाएं एवं बधाईया दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here