दीपावली त्यौहार को देखते हुए भोपाल इंदौर जाने वाली यात्री बसों में अधिक किराया वसूले जाने का मामला सामने आते ही हड़कंप व्याप्त हो गया। यह मामला सामने आते ही आरटीओ विभाग भी हरकत में आया और बुधवार की शाम को आरटीओ अधिकारी अनिमेश गढ़वाल अपने अमले के साथ बसस्टैंड पहुंचे, जहां उनके द्वारा भोपाल जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। यात्रियों से अधिक किराया लिये जाने की बात सामने आते ही आरटीओ द्वारा चार्टर्ड बस को यातायात थाने में ले जाकर खड़ी कर दिया गया और उस बस का 5000 रुपये का फाइन काटा गया।
आपको बताये कि 1 दिन पूर्व ही मंगलवार को नंदन बस के यात्रियों से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत की गई थी। यात्रियों द्वारा बताया गया था भोपाल से बालाघाट का किराया 14 सौ रुपये लगा, वही बालाघाट से भोपाल जाने का किराया 2020 रुपये लिया जा रहा है। शिकायत होते ही यातायात विभाग द्वारा नंदन बस को यातायात थाने में लाकर खड़ा किया गया था तथा बस के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई थी।
वहीं दूसरे दिन आरटीओ अधिकारी अनिमेष गढ़पाल यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव के साथ अमले को लेकर बुधवार की शाम को बसस्टैंड पहुंचे जहां उनके द्वारा चार्टर्ड बस में सवार यात्रियों से पूछताछ की गई तथा पूछा गया उनसे भोपाल का किराया कितना लिया गया है। यात्रियों से पूछताछ करने के बाद जब किराया अधिक लिया जाना प्रतीत हुआ जिसके बाद तत्काल ही उस बस को थाने में खड़ी करवा दिया गया। इसके अलावा आरटीओ द्वारा बसस्टैंड में खड़े रहकर भोपाल इंदौर जा रहे यात्रियों से पुछताछ किराये को लेकर की जाती रही।
आपको बताए कि वर्तमान में प्री नर्सिंग की परीक्षा जारी है जिसके चलते बच्चे भोपाल जा रहे हैं, यही कारण है कि यात्री बसों में बच्चों की संख्या कुछ अधिक देखी जा रही है। आरटीओ द्वारा बस में जाने वाली छात्राओं से किराये के संबंध में पूरी जानकारी ली गई। यही नहीं आरटीओ को जब ग्राम गर्रा में एक बस को खड़ी कर वहां सवारी बिठाए जाने की जानकारी लगी, तत्काल ही वे यातायात थाना प्रभारी के साथ ग्राम गर्रा पहुंचे लेकिन वहां बस नहीं मिलने के कारण अधिकारी वापस लौट आए।
बसों की चेकिंग के दौरान बस के वाहन चालक परिचालक वर्दी में नही पाए गए, जिस पर यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव द्वारा ड्राइवर कंडक्टर को फटकार भी लगाई गई। तथा उन्हें निर्देशित किया गया बसों में अनिवार्य रूप से अपनी वर्दी पहने, दोबारा बस में बिना वर्दी के पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
इसके संबंध में चर्चा करने पर जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी दीपावली सीजन में मनमाना किराया वसूला जा रहा है, उसी संबंध में यातायात विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान पाया गया कुछ यात्रियों से किराया ज्यादा लिया गया, आज चार्टर्ड बस में जो किराया कल 700 रुपये लिया गया था वहीं आज यात्रियों से 900 रुपये किराया लिया गया। दो से तीन यात्रियों से किराया अधिक लिया गया था, उस हिसाब से 5000 रुपये का बस के ऊपर फाइन किया गया है तथा आवश्यक समझाइस दी गई। श्री गढ़पाल ने बताया कि साधारण बस में किराया 1.25 प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाता है लेकिन डीलक्स एसी और नॉन एसी बस का अलग-अलग किराया रहता है। एसी सीटिंग है तो 40 प्रतिशत हाई किराया रहता है, तीन बसों को चेक किया जा चुका है और कार्यवाही जारी है।










































