बस की छत से गिरते-गिरते बचे मेसी:फैंस बस पर टूट पड़े तो अर्जेंटीना के कप्तान को हेलिकॉप्टर से निकालना पड़ा

0

फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना की टीम का देश में मंगलवार को लाखों फैंस ने स्वागत किया। जश्न राजधानी ब्यूनस आयर्स में मनाया गया। पूरी टीम खुली छत वाली बस पर बैठकर इस जश्न में शामिल हुई। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा। छत पर बैठे कप्तान मेसी समेत 5 प्लेयर्स गिरते-गिरते बचे। जश्न के दौरान जब फैंस की भीड़ बस की ओर उमड़ी तो मेसी को हेलिकॉप्टर से निकालना पड़ा।

अर्जेंटीना की सरकारी एजेंसी टेलेम के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर 40 लाख लोग मौजूद थे।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी सीने से चिपकाकर सोए मेसी, फोटोज वायरल
मेसी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सो रहे हैं। ये फोटो उन्होंने खुद पोस्ट कीं। जीत के बाद उनकी ट्रॉफी को चूमने और टेबल डांस की फोटोज वायरल हुई थीं। अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड के फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

लोगों ने कहा- चैन की नींद
सोशल मीडिया लोगों ने मेसी की इन फोटोज पर मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने इसे चैन की नींद करार दिया तो कोई बोला- गुड स्लीप किंग ऑफ फुटबॉल। दरअसल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना 16 साल बाद पूरा हुआ है। मेसी का यह पांचवां वर्ल्ड कप था। उन्होंने पहली बार 2006 में वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना टीम के हिस्सा थे। पर अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले 1978 और 1986 में जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here