बस व कार में भिड़ंत, मेरठ से खाटू श्याम जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इससे गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार मेरठ से खाटू श्याम मंदिर दर्शन की जा रहा था। गाजियाबाद में टीयूवी और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है।मिली जानकारी के मुताबिक इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव में यादव परिवार के नाम से विख्यात जयपाल यादव के तीन बेटे है। बड़ा जितेंद्र, नरेन्द्र और धर्मेंद्र है। नरेन्द्र की शोभापुर बस स्टैंड पर बिजली की दुकान है, जबकि धर्मेंद्र खेती करते है। मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे नरेन्द्र ओर धर्मेंद्र का परिवार खाटू श्याम जाने के लिए कार में सवार होकर निकला था। सुबह 6.05 मिनट पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा से आ रही बस से टकराने के बाद नरेन्द्र उनकी पत्नी अनीता, बेटे हिमांशु, कार्तिक, धर्मेंद्र की पत्नी बबीता, बेटी वंशिका की मौत हो गई।हादसे की सूचना बड़े भाई जितेंद्र को लगी। उसका पूरा परिवार घटना स्थल पर पहुंच गया है। हादसे में नरेन्द का पूरा परिवार खत्म हो चुका है, जबकि धर्मेंद्र और उनका बेटा घायल है। जितेंद्र ने बताया कि परिवार में कुछ भी नहीं बचा है। परिवार का मुखिया नरेन्द्र थे। नरेन्द्र धर्मेंद्र दोनों भाइयों का पूरा परिवार ही सुबह घर से निकला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here