बस स्टैंड में अखंड रामायण पाठ प्रारंभ

0

बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में सावन मास के प्रथम सावन सोमवार के पावन अवसर पर 10 जुलाई को अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ किया गया। जिसमें सुबह प्रथम सावन सोमवार के अवसर पर विधि विधान से भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात चोला चढ़ाकर आरती करने के उपरांत अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ किया गया। जिसमें संगीतमय अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है जिसका समापन मंगलवार को दोपहर मैं हवन पूजन एवं महाआरती के पश्चात भंडारा वितरण के साथ किया जाएगा। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष सावन के अवसर पर मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी सावन के प्रथम सोमवार पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ किया गया। जिसमें संगीतमय रूप से रामायण पाठ किया जा रहा है इसका समापन मंगलवार को हवन पूजन और महाप्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here