बस स्टैंड में लक्की दानदाता ड्रा का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के बस स्टैंड स्थित मां वैष्णो देवी नवरात्र दुर्गा उत्सव बस एजेंट समिति बस स्टैंड के द्वारा 13 अक्टूबर को लक्की दानदाता ड्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आनंद वर्मा दीप चौहान अनिल लिल्हारे सहित समिति सदस्यों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें बच्चियों के हाथ से दानदाता रसीद के थूट की पर्ची निकल गई। विदित हो कि बस स्टैंड में बस एजेंटों के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ नवरात्र पर्व मनाया गया। जहां पर 3 अक्टूबर को आकर्षक माता के दरबार में मां भगवती की भव्य प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से पूजा अर्चना कर की गई। जहां पर इसके बाद पंचमी और अष्टमी पर्व उत्सव के साथ मनाया गया इस नव दिवसीय नवरात्र पर्व में मां भगवती के नौ रूपों की आराधना की गई। इस दौरान माता के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्र के लोगों की भीड़ पंडाल में लगी रही। जहां पर अष्टमी एवं नवमी पर हवन पूजन और विशाल भंडारा कार्यक्रम कर जवारों का विसर्जन किया गया। 13 अक्टूबर को माता की प्रतिमा विसर्जन के पूर्व लक्की दानदाता का आयोजन किया गया। जिसमें वह दानदाताओं के उपहार दिया गया जिन्होंने समिति को चंदा दिया था इसमें चंदे की रसीद के दूसरे भाग को डालकर लकी ड्रा निकल गया। जिसमें प्रथम इनाम तीन चांदी के सिक्के महावीर इलेक्ट्रिक द्वितीय इनाम दो चांदी के सिक्के मनजीत कुचबंदिया तृतीय इनाम एक चांदी का सिक्का कृषि केंद्र एवं सांत्वना पुरस्कार में गायत्री स्पीकर संतोष कामली लेडीज जनरल स्टोर मनपसंद कलेक्शन शिव गारमेंट जय महाकाल मेडिकल के नाम का निकल गया। जिन्हें निश्चित उपहार का वितरण किया जाएगा। इसके बाद मां जगदंबे की आरती पर विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here