नगर मुख्यालय के हद्य स्थल बस स्टैण्ड के सामने प्रायवेट कंपनी (इंडिया १ एटीएम) का मशीन लगा हुआ है और बुधवार को इस एटीएम मशीन में एक अजीबो-गरीबों मामला देखने को मिला। इस एटीएम मशीन से रूपये निकालने पहुंचे उपभोक्ता के द्वारा जो राशि डाली जा रही थी उसे अधिक रूपये एटीएम मशीन से निकल रहे थे यानि की उपभोक्ता १०० रूपये डाल रहा था तो उसके बदले में २०० रूपये निकल रहा था परन्तु खाता से १०० रूपये कम होने का ही मैसेज आ रहा था। इस तरह इंडिया १ एटीएम मशीन से अधिक रूपये निकलने की जानकारी लगने के बाद लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। बस स्टैण्ड स्थित प्रायवेट बैंक की एटीएम मशीन से अधिक रूपये निकलने की जानकारी लगने के बाद तत्काल थाना प्रभारी अमित भावसार पुलिसकर्मियों को भेजकर एटीएम को बंद करवाया अगर समय रहते एटीएम से रूपये निकालना बंद नही करवाया जाता तो उपभोक्ता माला-माल हो सकते थे क्योंकि १ हजार रूपये के स्थान पर १५००-२००० रूपये निकल रहे थे और यह सब एटीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण होना बताया जा रहा है। जब उपभोक्ता लक्ष्य अग्रवाल बुधवार को बस स्टैण्ड स्थित प्रायवेट कंपनी के एटीएम मशीन में रूपये निकाले गया तो पहली बार में ४००० रूपये डाला तो ५००० रूपये निकले जिससे वह आश्चर्यचकित हो गया और चेक करने के लिए दोबारा १००० रूपये निकाला तो १५०० रूपये निकले। जिसके बाद श्री अग्रवाल थाना पहुंचकर एटीएम मशीन से अधिक रूपये निकालने की सूचना दी परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि लक्ष्य के पहले जिन्होने रूपये निकाले होगें उन्हे भी अधिक रूपये प्राप्त हुए होगें। लक्ष्य अग्रवाल की समझदारी के चलते प्रायवेट कंपनी का एटीएम मशीन से अधिक रूपये निकलने का सिलसिला रूक गया नही तो इंडिया १ एटीएम मशीन कंपनी को लाखों रूपये का नुकसान हो सकता था।