नगर मुख्यालय में फैले अवैध अतिक्रमण से लोगों को हो रही परेशानी से आमजनों को निजात एवं नगर मुख्यालय को सुव्यवस्थित एवं सुन्दर बनाने के लिए तहसीलदार रामबाबू देवांगन के द्वारा ९ जनवरी को बस स्टैण्ड, बाजार क्षेत्र, हाई स्कूल मार्ग व सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होने पाया कि बहुत से दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से बिना सक्षम अनुमति के आबंटित व अतिक्रमित भूमि पर दुकानदारों ने दुकान के क्षेत्रफल से अधिक भूमि पर चबूतरा बना लिया है एवं दुकान के बाहर सामग्री रखकर उनके द्वारा आवागमन में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है जो सी.आर.पी.सी की धारा १३३ के अंतर्गत लोक न्यूसेन्स की श्रेणी में आता है। निरीक्षण के पश्चात तहसीलदार के द्वारा बस स्टैण्ड, हाई स्कूल मार्ग, सब्जी मार्केट, बाजार क्षेत्र के अतिक्रमणकारी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। राजस्व अमले के द्वारा अतिक्रमणकारियों को दुकानों में पहुंचकर नोटिस जारी कर १२ जनवरी तक अपना अतिक्रमण हटाने कहा गया है अगर १२ जनवरी तक अतिक्रमण नही हटाते है तो राजस्व विभाग के द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी यानि १३ जनवरी से अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। राजस्व विभाग का नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमणकारी भी दहशत में नजर आ रहे है कि किसी भी समय प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है इस डर से कुछ अतिक्रमणकारी तो स्वयं ही दुकान के सामने का टीनशेड व चबूतरा को तोड़कर सामग्री को दुकान के अंदर रखने लगे है।वहीं जिन दुकानदारों के द्वारा अपना अतिक्रमण नही हटा रहे है उन पर प्रशासन के द्वारा १३ जनवरी से कार्यवाही की जायेगी।
तहसीलदार के समझाईश के बाद नाली का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ
नगर मुख्यालय के विश्राम गृह से लेकर सराटी नदी पुल तक पक्की नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ९ जनवरी को दोपहर १ बजे नाली निर्माण के दौरान निवासरत लोगों के द्वारा नाली निर्माण कार्य पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि नाली आगे से तिरछी बनते आ रही है इसलिए उसी तरह से बनेगी क्योंकि बीच रोड़ से ४० फीट नाप कर हम लोगों ने सीढ़ी तोड़ दिये है और अब नाली सीधी करने के नाम में नाप से अधिक लिया जा रहा है ऐसी स्थिति में दुकान व मकान के अंदर भी तोडऩा पड़ेगा। नाली निर्माण कार्य के दौरान कुछ लोगों के द्वारा कार्य का विरोध करने की जानकारी लगने के बाद तत्काल तहसीलदार रामबाबू देवांगन राजस्व अमले के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य में आपत्ति लगाने वाले लोगों को समझाईश दी की नाली सीधी करने के लिए कुछ ही स्थानों पर एक फिट अधिक लिया जा रहा है और नाली बनने के बाद आप लोगों को अच्छी सुविधा जिसमें सहयोग करने की बात कही। जिसके बाद उपस्थितजनों का आक्रोश शांत हुआ और निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
आप को बता दे कि नगर मुख्यालय में फैले अवैध अतिक्रमण के कारण हर कोई परेशान है और सुव्यवस्थित करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी ताकि बाजार क्षेत्र सहित अन्य मार्गों से अतिक्रमण के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके और प्रशासन के द्वारा गत दिवस से नगर मुख्यालय में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है जो जारी है। सोमवार को तहसीलदार रामबाबू देवांगन सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ सब्जी दुकानदारों ने कहा कि हमारे पास पट्टा है हम अतिक्रमण नही हटायेगें जिस पर तहसीलदार ने कहा कि अगर आप लोगों के पास पट्टा है हमें दिखायेगें परन्तु किसी ने तत्काल में पट्टा नही दिखाया जिससे ऐसा लग रहा है कि किसी के पास स्थाई पट्टा नही है। तहसीलदार ने कहा कि जिस स्थान पर दुकान लगा रहे है उसका पट्टा है तो तहसील कार्यालय में उसकी छायाप्रति प्रेषित कर स्वयं उपस्थित होवें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
विधायक छोटे-बड़े व्यापरियों से साथ बैठक लेकर तैयार करे नगर की कार्ययोजना – रवि
चर्चा में दुकानदार रवि अग्रवाल ने बताया कि विगत एक माह से क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन जी के द्वारा लालबर्रा की सुन्दरता व नगर परिषद बनाने के लिए ग्राउण्ड लेवर पर बहुत सारे काम करने की कोशिश की जा रही है परन्तु लालबर्रा का व्यापार तीन भागों में बटा है एक भाग मंडी का क्षेत्र है, दूसरा भाग व्यापारी जनपद के क्षेत्र में, तीसरा भाग ग्राम पंचायत के क्षेत्र में एवं एक भाग मेन रोड़ पीडब्ल्यूडी के क्षेत्र में आता है और यह पर ४ से ५ सौ व्यापारी अपना रोजगार चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है इसलिए क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन जी से निवेदन है एक बार सभी छोटे-बड़े व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक लेना चाहिए और कार्ययोजना इस नगर की बननी चाहिए कि कौन व्यापारी कहा व्यापार करेगा, किसे कहा विस्थापित किया जायेगा इसलिए व्यापारियों की ओर से श्री बिसेन जी से निवेदन करते है कि व्यापारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान करें और नगर को सुन्दर बनाने के लिए हम सभी का सहयोग ले। श्री अग्रवाल ने बताया कि जिन दुकानदारों के द्वारा चबुतरा बना लिया गया है एवं टीनशेड बाहर निकल लिये है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है जिसे हटाने तहसीलदार के द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है हम उसका सम्मान करते है और सहयोग भी करेगें।
चर्चा में तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि पूर्व में जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया था उन्हे तामिल हो चुका है और आज मेरे द्वारा बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया गया तो पाया कि अधिकांश लोगों ने अपना टीन शेड व चबूतरा हटा लिये है एवं जिन्होने नही हटाया है उन्हे जल्द हटाने निर्देशित किया गया है और सड़क का निर्माण कार्य जारी है जैसे-जैसे निर्माण कार्य होते जायेगा उसके अनुसार अन्य स्ट्रेचर को भी हटाने की कार्यवाही की जायेगी एवं दुकानदारों का भी सहयोग मिल रहा है और उनका भी कहना है कि जैसे-जैसे निर्माण होते जायेगा हम हटा लेगें एवं जिनका पक्का चबुतरा है उसे जेसीबी मशीन से तत्काल तोडऩे के निर्देश दिये गये है। श्री देवांगन ने बताया कि यह भी जानकारी सामने आ रही है कि ग्राम पंचायत व जनपद के द्वारा जिन लोगों को कमरे व स्थान दिये गये है ऐसे अधिकांश लोगों के पास पट्टे भी नही है इसलिए आज हमने सभी पर अतिक्रमण कर प्रकरण दर्ज कर जिन लोगों ने शासकीय जमीन पर बिना पट्टा के अतिक्रमण किये है उन्हे नोटिस जारी कर ३ दिवस के अंदर अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये है जिसकी जानकारी हल्का पटवारी व कोटवार के द्वारा जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही यह भी बताया कि बालाघाट रोड़ पर नाली निर्माण को लेकर किसी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित नही हुई है, पूर्व में स्थान चिन्हित कर दिया गया था परन्तु कुछ स्थानों से नाली तिरछी बन रही थी जिस पर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने भू-स्वामी से चर्चा भी की गई है कि जिनकी सीढ़ी नाली के बीच में आ रही है उसे तोड़ते है तो नाली सीधी हो जायेगी और उनमें जो असमंजस्य बनी है उस पर आयोग अध्यक्ष से वे चर्चा करने वाले है।