‘बहू कब आ रही है’ सवाल पर नीतू कपूर का शानदार जवाब !

0

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बाॅलीवुड के चर्चित और पसंदीदा कपल में से एक है। दोनो किसी न किसी वजह से हमेंशा सुर्खियों में बने रहते है। हाल ही में इनकी जल्द ही शादी करने की खबरें आ रही थी। रणबीर और आलिया की मुलाकात 2017 में ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी और तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। चारों ओर चर्चा है कि दोनों शादी कर रहे हैं। फैंस भी उन्हें अगला बड़ा कदम उठाते देखने के लिए बेताब हैं। अभिनेत्री और रणबीर की माँ नीतू कपूर को पैपराज़ी ने पकड़ लिया और उनसे कपल की शादी के बारे में पूछा। लेकिन इस पर उनकी प्रतिक्रिया देख सभी हैरान रह गये।

नीतू कपूर ने इशारों में कही बात

हालांकि रणबीर कपूर हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि आलिया और उनकी शादी साल के अंत तक होने की उम्मीद है। वहीं नीतू कपूर को डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट के बाहर स्पाॅट किया गया था। नीतू कपूर इस रिएलिटी शो के जरिए बतौर जज टेलिविजन पर डेब्यू करने जा रही है। जब वह शूटिंग के लिए स्टूडियो में जा रही थी, तब पैपराजी ने उनके बेटे रणबीर की शादी के बारे में सवाल किया कि ‘बहू कब आ रही है’। यह सवाल सुनते ही नीतू मुस्कुराने लगी और ऊपर यानी भगवान की तरफ इशारा किया।

जल्द साथ नजर आऐंगे साथ रणबीर और आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इससे पहले अयान ये जवानी है दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। ब्रह्मास्त्र में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here