लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बहेगांव से सालेभर्री-भांडामुर्री पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है। साथ ही मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन चुके है जिससे आमजन मानस को आवागमन में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि इस मार्ग से आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राएं भी आवागमन करते है। साथ ही बहेगांव, डोहरा, सालेभर्री, भांडामुर्री होते हुए यह मार्ग छपारा-केवलारी हाईवे मार्ग को भी जोड़ती है परन्तु सडक़ खराब होने से आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। साथ ही लंबे समय से सडक़ का निर्माण करवाने की मांग की जा रही है परन्तु प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
आपकों बता दे कि लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत बहेगांव से भांडामुर्री पहुंच मार्ग का विगत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा डामरीकरण सडक़ का निर्माण किया गया था परन्तु निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण निर्माण के कुछ साल बाद ही सडक़ पुरी तरह से खराब हो चुकी है एवं जगह-जगह से डामर उखडऩे के साथ बड़े-बड़े गड्डे बन गये है जिसके कारण आने-जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि यह मार्ग बहेगांव से सीधे सालेभर्री होते हुए भांडामुर्री से छपारा हाईवे मार्ग को जोड़ती है और कम दुरी होने के कारण लोग इस मार्ग का आने-जाने में अधिक उपयोग करते है परन्तु सडक़ खराब होने से ग्रामीण, राहगीर एवं स्कूल व कालेज पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बहेगांव से भांडामुर्री पहुंच मार्ग का मरम्मत कार्य करवाने के लिए एक वर्ष पूर्व प्रशासन के द्वारा ठेकेदार को टेंडर देने की बात कही जा रही है परन्तु अब तक उनके द्वारा भी किसी प्रकार कर मरम्मत कार्य नही किया गया है जिसके कारण ग्रामीणजनों व राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह एक व्यस्तम मार्ग है जिससे आधे दर्जन से अधिक ग्राम जुड़े हुए है और उक्त ग्राम के ग्रामीणजन एवं राहगीर आवागमन के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। लेकिन मार्ग खराब होने के कारण सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बारिश होने पर गड्डों में पानी जमा होने से दुर से गड्डे दिखाई नही देने से हादसे घटित होते है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि जल्द सडक़ का निर्माण करवाये।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के महाप्रबंधक गजेन्द्रसिंह लारिया से दूरभाष पर बहेगांव से भांडामुर्री पहुंच मार्ग खराब होने से आने-जाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए सडक़ का निर्माण करवाने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया है।