ग्रुप बी के छठे मैच में बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 154 रनों का पीछा करने उतरी ओमान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। ओमान की ओर से जतिंदर सिंह ने सर्वाधिक 40 रन बनाये। उनके अलावा कश्यप प्रजापति ने 21 और मोहम्मद नदीम ने नाबाद 14 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाजों में कोई दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। बांग्ला देश की ओर से मुश्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन ने 3 विकेट हासिल किये। टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच हारने की वजह से बांग्लादेश की टीम दबाव में थी। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने 6 रन से हरा दिया था। बांग्लादेश को सुपर 12 में पहुंचने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना था।
बांग्ला देश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, और पूरी टीम 20 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर नईम शेख ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। नईम के अलावा शाकिब ने 42 रन बनाए। 101 रन के स्कोर पर शाकिब रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इन दो बल्लेबाजों के अलावा दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाया। दोनों ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम शुरूआती झटके के बाद संभल पाई। ओमान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्ला देश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। ओमान की ओर से फैयाज बट ने 3 विकेट लिए, जबकि बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने 2-2 विकेट लिए।
बांग्लादेश : प्लेइंग XI
लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ओमान : प्लेइंग XI
जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (सी), मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, नसीम खुशी (विकेटकीपर), कलीमुल्ला, फैयाज बट, बिलाल खान










































