आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ मिली 110 रनों की शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब अंक तालिका में वेस्टइंडीज को पीछे करते हुए तीसरे स्थान पर आ गयी है। भारतीय टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमें उसे 3 में जीत और इतने ही मुकाबले में हार मिली है। भारत के कुल 6 अंक हैं। इस जीत के बाद भारत का नेट रन रेट 0.768 हो गया है, जो दूसरे स्थान पर कायम दक्षिण अफ्रीका (0.092) से भी बेहतर है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट में लगातार छठी के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया के 12 अंक हैं. वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक है और उसका भी सेमीफाइनल में जगह बनाना तय है। वहीं भारतीय टीम को अपना अंतिम लीग मुकाबला 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो फिर उसके 7 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हो जाएंगे और टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी हालांकि, अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है, तो फिर उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी लीग मुकाबलों के परिणामें पर निर्भर रहना होगा।
वेस्टइंडीज की स्थिति भी भारत जैसी है, उसने भी 6 मैच में से 3 जीते हैं पर उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अभी वेस्टइंडीज की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है पर टीम की सबसे बड़ी परेशानी उसका नेट रनरेट है। कैरेबियाई टीम का नेट रनरेट (-0.885) है. वहीं, इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में पांच मैच में 2 जीत और तीन हार के साथ पांचवें स्थान पर है। इंग्लैंड भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। अगर इंग्लैंड टीम अपने आखिरी दोनों लीग मैच जीत लेती है, तो उसके भी 8 अंक हो जाएंगे। ऐसे में सेमीफाइनल की दौड़ और रोमांचक हो जाएगी और फिर नेट रन रेट से फैसला होगा। वहीं मेजबान न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कम है। टीम ने 6 मैच में से 2 ही जीते हैं और टीम अंक तालिका में 4 अंक के साथ छठे स्थान पर है।