बांदीपोरा में सेना का ऑपरेशन ‘आल आउट’ जारी, दो आतंकवादी किए ढेर

0

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। शनिवार सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों को पता चला कि बांदीपोरा में आतंकवादी छिपे हैं तो उन्होंने अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खबर की मानें तो इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार भी गिराया। खबर लिखे जाने तक आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

दो आतंकवादी हुए ढेर

जम्मू -कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है, ‘बांदीपोरा के सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में एनकाउंटर के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है। विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है।’ इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार रातभर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए थे।

बरामद हुआ था गोला बारूद

 आतंकवादियों की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर वारपोड़ा के निवासी फैयाज अहमद वार उर्फ रुकना उर्फ उमर और चेरपोरा बडगाम के रहने वाले शाहीन अहमद मीर उर्फ शाहीन मौलवी के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल और चार मैगजीन समेत अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here