बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में हुई मौत का मामला हुआ दर्ज

0

दो तेज रफ्तार अनियंत्रित गति से सड़क पर दौड़ रही बाइकों की आमने-सामने जोरदार भीषण भिड़ंत हो गई थी। इस दुर्घटना में दोनों बाइकों के चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान एक बाइक चालक की मौत हो गई थी, शेष दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज चिकित्सालय में किया गया था। उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मडावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धबा निवासी मोहन पुत्र हरलाल ने थाना नाराहट पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि जब उसका 25 वर्षीय पुत्र अरविंद अपने चचेरे भाई के साथ अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 94 एन 3842 से अपने निजी काम से जा रहा था। अभी वह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोंगराकला तथा बंदरिया के बीच पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी 15 एनक्यू 4119 के चालक थाना बालाबेहट के स्थानीय कस्बा निवासी छलौने पुत्र गोपी ने अपनी बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाकर उनके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उसके पुत्र की मौत हो गई थी। थाना नाराहट पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 279 337 338 304ए धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here