बाइक खड़ी कर हॉर्न बजाने पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्पात, दो गुटों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी में एक घायल

0

उज्जैन शहर में देर रात कोरोना कर्फ्यू के दौरान जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान डायल 100 के जवान पहले तो बेबस खड़े होकर देखते रहे। फिर मामला बढ़ा तो पुलिसकर्मी मौके से निकल गए। विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ था। उधर, पथराव में एक युवक घायल हो गया। कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। साथ ही FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मामला जीवाजीगंज थाने के सैफी मोहल्ले का है। गुरुवार देर रात 11 बजे करीब बुरानुद्दीन पुत्र सैफुनुद्दीन (37) के घर के बाहर साजिद अपने 3 साथियों के साथ बाइक खड़ी करके हॉर्न बजा रहा था। संकरी गली होने की वजह से आवाज गूंजने लगी। इस पर बुरानुद्दीन ने विरोध जताया। इस पर साजिद विवाद करने लगा। मोहल्ले वाले भी एकजुट हो गए। विवाद बढ़ने लगा तो साजिद ने अपने अन्य साथियों को बुलाया लिया।

पत्थरबाजी में घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस बीच किसी ने डायल 100 को सूचना दी तो जवान आकर समझाइश देने लगा, लेकिन दोनों पक्षों में हाथापाई व लात घूंसे चलने शुरू हो गए। स्थिति बिगड़ते देख जवान मौके से खिसक गया। इसके बाद युवकों को मोहल्ले वालों ने ही धक्का देकर निकाला तो युवकों ने पथराव कर दिया। बीच बचाव कर रहे सब्बीर पुत्र ताहिर अली (36) को पत्थर लगा और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना जीवाजी गंज के थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया की बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद सामने आया था। हाथापाई और पत्थर फेंकने की यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद हो गई, इसके आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here