चोरी की बाइक बेचने आए छह चोरों तथा उनसे पूछताछ के बाद चार खरीदारों को को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। पकड़े गए वाहन चोरों व खरीदारों से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने 16 चोरी की बाइकें बरामद की ने है। पुलिस अब पकड़े गए वाहन चोरों से पूछताछ में जुट गई है। न पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद कई अन्य खुलासे हो सकते है।सीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश तोमर ने बताया कि सूचना मिली थो कि कुछ वाहन चोर चोरी की बाइकें बेचने के इरादे से नारायण विहार कॉलोनी इलाके में आने वाले है। सूचना पर उप निरीक्षक पप्पू यादव व सुरजीत सिंह को चोरों को पकड़ने के निर्देश वाहन चोरों को पकड़ने के निर्देश पर क्राइम की दिए। जिस पर क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने दबिश दी। क्राइम ब्रांच को देखते ही बाइकों पर बैठे छह युवक भागने लगे और उनका पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो बताया कि वह वाहन चोर है और चोरी की बाइक बेचने आए थे क्राइम ब्रांच ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनसे पूछताछ के बाद 16 बाइक बरामद हुई है और उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक वह चार युवकों को बेचते है। इसका पता चलते क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर चारों चारीदारों को भी पकड़ लिया।
चार घंटे में बरामद किए वाहन: इम ब्रांच की टीम ने चोरों को पकड़ने के बाद मात्र चार घंटे में पूछताछ के बाद चोरी के 16 वाहन बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह के मास्टर माइण्ड रोहित उर्फ लल्ला कुशवाह, ललित उर्फ सुमित वर्मा तथा चंचल जादौन है। अफसरों की माने तो पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद काफी वाहन बरामद हो सकते है।यह पकड़े गए: पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम रोहित उर्फ लल्ला कुशवाह, ललित उर्फ सुमित वर्मा, चंचल जादौन, रंजीत उर्फ कालू राणा, इरफान खान, सोनू लोधी बताया। साथ ही बताया कि वह चोरी की गई बाइक रहमत खान, अमित शर्मा, कमलेश माझी तथा छोटू श्रीवास्तव को बेचते है। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए चोरों व चोरी के वाहन खरीदने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।