बाइडेन के गैरेज-लाइब्रेरी से मिलीं टॉप सीक्रेट फाइल्स:व्हाइट हाउस से डेढ़ घंटे की दूरी पर निजी घर, बतौर राष्ट्रपति एक चौथाई समय वहीं बिताया

0

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निजी घर से टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं। ये दस्तावेज 2009 से 2017 के बीच के बताए जा रहे हैं। उस दौरान वे बराक ओबामा सरकार में उपराष्ट्रपति थे। बाइडेन पर आरोप हैं कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से ये दस्तावेज अपने पास रखे। इधर, बाइडेन के ऑफिस से कहा गया है कि वे इस मामले की जांच में सहयोग कर रहे हैं।

बाइडेन के जिस घर से दस्तावेज मिले, वह डेलावेयर राज्य के विलमिंगटन शहर में है। वॉशिंगटन से यहां करीब डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने 20 जनवरी 2021 में राष्ट्रपति बनने के बाद 722 दिन में से 194 दिन अपने निजी आवासों में बिताए हैं। इसमें विलमिंगटन का ‘ड्रीम होम’ और रेहॉबोथ बीच शहर में 21 करोड़ रुपए का घर शामिल है।

जहां पिता की गिफ्ट की हुई कार रखते हैं, वहीं मिले दस्तावेज
व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स घर के गैरेज से बरामद हुए हैं। बाइडेन यहीं अपने पिता की गिफ्ट की हुई कार 1967 शेवरले कॉर्वेट को सहेजकर रखते हैं। कुछ दस्तावेज एक कमरे से भी बरामद किए गए, जिसे बाइडेन अपनी पर्सनल लाइब्रेरी बताते हैं। इसके तीन दिन पहले बाइडेन के वॉशिंगटन स्थित पुराने ऑफिस से भी खुफिया दस्तावेज मिले थे।

प्रशासन ने बाइडेन के निजी घर में हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किएअमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने बाइडेन के निजी आवास में सुरक्षा के सारे इंतजाम कर रखे हैं। बाइडेन यहां पर खुफिया फाइलों से लेकर सीक्रेट कॉल तक सबकुछ हैंडल कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि 6 हजार 850 स्क्वायर फुट घर के जिस हिस्से में ये व्यवस्थाएं हैं, उसी हिस्से में वह गैरेज है जहां से सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं।

निजी घर में गोपनीय फाइलें मिलने पर क्या एक्शन होगा?
बाइडेन के घर से बरामद की गईं सीक्रेट फाइल्स की जांच करने के लिए अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक स्पेशल काउंसिल को नियुक्त किया है। बाइडेन ने कहा है कि उन्हें नहीं पता इन फाइल्स में क्या है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो इनमें यूक्रेन, ईरान, ब्रिटेन से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारी और 2015 में बेटे बीयू बाइडेन की मौत की जानकारी है।

अमेरिका के क्रिमिनल कोड में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखना या गलत तरीकों से उन्हें कहीं से हटाना अपराध समझा जाता है। बीबीसी के मुताबिक, बाइडेन से जुड़ी फाइल्स के मामले में सजा पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। किसी पर भी मुकदमा दर्ज करने से पहले वकीलों को यह साबित करना होगा कि आरोपी ने दस्तावेज जानबूझकर अपने पास रखे थे।

पत्नी की मौत के बाद बाइडेन के घर में उनके बेटे रहते हैं
बाइडेन 1973 में पहली बार सांसद बनने के बाद से ही डेलावेयर के घर में रह रहे थे। दरअसल, चुनाव जीतने के कुछ हफ्ते पहले ही उनकी पहली पत्नी नीलिया और एक साल की बेटी नाओमी की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। सांसद बनने के बाद जब बाइडेन वॉशिंगटन शिफ्ट हुए, तो अपने दोनों बेटे बीयू और हंटर की देखभाल के लिए वे रोज रात में डेलावेयर के पुराने घर ही पहुंच जाते थे।

बाइडेन ने ड्रीम होम में ही गुजारा कोरोना लॉकडाउन
कोरोना लॉकडाउन के वक्त भी बाइडेन व्हाइट हाउस छोड़कर विलमिंगटन चले गए थे। यहां तक कि बाइडेन इस वीकेंड भी अपने घर में ही हैं। बाइडेन यहां परिवार के साथ वक्त गुजारने के साथ ऑफिस का काम भी करते हैं। बाइडेन के करीबी इसे उनका कंफर्ट जोन बताते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here