बालाघाट भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पायली में बाउंड्री वॉल बनाने की विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक अत्यधिक चोट लगने से घायल हो गया ।घायल युवक शुभम पिता दिलीप पांचे 24 वर्ष ग्राम पायली निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है परिवार में माता-पिता बड़ा भाई रवि और उसकी भाभी दुर्गा पांचे है। बताया गया है कि शुभम के पड़ोस में ऋषि लाल मानेश्वर उसका भाई होलु राम मानेश्वर अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिनके द्वारा बाउंड्री वाल शासकीय भूमि पर बनाए जा रहा है। जिस पर रोक लगा दी गई है। इसी बाउंड्री बाल निर्माण को लेकर के शुभम के परिवार के साथ इन लोगों की रंजिश बनी हुई है। बताया गया है कि 9 जनवरी को सुबह 10:00 बजे ऋषि लाल मानेश्वर और होलुराम मानेश्वर द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण करवाएं जा रहा था ।जिन्हें शुभम की भाभी दुर्गा पांचे ने उन्हें बाउंड्री बाल बनाने मना की थी इसी को लेकर के ऋषि लाल अपने भाई होलु राम परिवार के अन्य लोगों के साथ दुर्गा को मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने के लिए जब शुभम उसका भाई रवि परिवार के अन्य लोग आए तक उन्हें भी ऋषि लाल और होलु राम ने अपने परिवार के साथ मिलकर हाथ बुकके से मारपीट कर उन्हें जान से मार डालने की धमकी दे दी। बीच-बचाव के दौरान की गई मारपीट मैं शुभम को इन लोगों ने सिर में इट से मार कर घायल करने के बाद हाथ बूकको से यह मारपीट किए जिससे वह अत्यधिक चोट लगने से घायल हो गया। इस वारदात के बाद शुभम पाचे और उसके परिवार के लोग रिपोर्ट करने के लिए पुलिस थाना भरवेली भरवेली पहुंचे जहां पर रिपोर्ट करने के बाद अत्यधिक चोट लगने से घायल शुभम पाचे को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।