पंजाब में कांग्रेस का सियासी घमासान जारी है। पार्टी आलाकमान नवोदित सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती है, जिसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज नहीं हैं। शनिवार को पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन से मुलाकात की और उन्हें मनाने की कोशिश भी की। कैप्टन अमरिंदर राजी हो गए, लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके सार्वजनिक माफी मांगे। इसके बाद शनिवार रात को एक और घटनाक्रम हुआ, जिसे कैप्टन अमरिंदर सिंह का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पंजाब के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा को डिनर पर आमंत्रित कर लि या। कैप्टन और बाजवा, एक दूसरे के विरोधी माने जाते हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि सिद्धू को रोकने के लिए दोनों साथ आ गए हैं। अब माना जा रहा है कि कैप्टन के इस कदम से सिद्दू की ताजपोशी में देरी हो सकती है।