एक और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने और किसानों की हर संभव मदद किए जाने के कसीदे गढ़े जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केंद्र व राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी किसानों को लगातार परेशान करने का काम कर रहे हैं।
जिनका किसानों की विभिन्न समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है बात अगर रबी सीजन की करें तो जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में रबी के सीजन में उर्वरक खाद का संकट गहराया हुआ है जहां सोसाइटी के माध्यम से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है।
जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं तो वहीं किसानों को नगदी में ज्यादा रकम देकर बाजार से डीएपी और यूरिया उर्वरक खाद खरीदना पड़ रहा है।