बाजीराव पेशवा की समाधि पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज ने दी पुष्पांजलि

0

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान खरगोन जिले के रावेरखेड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीमंत बाजीराव पेशवा के जन्म जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में मंत्री उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, कमल पटेल और बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला भी पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया रावेरखड़ी से निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर रात 10 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। ग्राम रावेरखेड़ी स्थित बाजीराव पेशवा समाधि स्थल पर बुधवार को 321वें जयंती महोत्सव पर मप्र पर्यटन विभाग व सांस्कृतिक विभाग समाधि स्थल पर पहली बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम कर रहा है। सिंधिया भी पहली बार यहां पहुंचे हैं। इससे पहले पेशवा की जन्म जयंती पर राज्य व केंद्रीय मंत्री स्तर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं, लेकिन यह पहला अवसर होगा, जब पेशवा को पुष्पांजलि देने स्वयं प्रदेश के मुखिया आए हैं।

अजेय योद्धा थे बाजीराव पेशवा

20 साल की उम्र में पेशवा बनकर मराठा सत्ता की पताका को भारत में फहराने वाले महान योद्धा बाजीराव ने अपनी बाजीराव ने करीब 40 युद्ध में विजय हासिल की। इस कारण उन्हें दुनिया के महान योद्धाओं और विजेताओं की श्रेणी में रखा जाता है। बाजीराव ने जिस स्थान पर अंतिम सांस ली, वहीं उनका समाधि स्थल है और कुछ दूर नदी तट पर जहां उनका दाह संस्कार हुआ था। वहीं वेदिका बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here