पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हुए हैं। 28 साल के बाबर पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की। हालांकि बाबर की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
न्यूज एजेंसी के अलावा कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये आरोप ‘ईशा राजपूत’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से लगे हैं। ईशा ने एक के बाद एक 7 पोस्ट की। हालांकि यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। इस अकाउंट ने 2 ही लोगों को फॉलो कर रखा है। वहीं, इसके 500 फॉलोअर्स हैं।