पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का टी20 वर्ल्ड कप में फॉर्म सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रहा। पारी की शुरुआत करने आए बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और पॉवरप्ले में बगैर किसी नुकसान के 47 रन जोड़ दिए। बाबर और रिजवान की जोड़ी एक बार फिर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर 34 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। एडम जांपा की गेंद पर मिडविकेट बाउंड्री पर डेविड वॉर्नर के हाथों लपके गए। बाबर आजम ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे तेजी से पूरे किए 2500 रन, विराट को पछाड़ा
बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज गति से 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विराट कोहली को 6 पारियों के अंतर से पछाड़कर अपने नाम ये रिकॉर्ड किया। बाबर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 की 62वीं पारी खेलते हुए ढाई हजार रन पूरे किए। वहीं विराट कोहली ने अपनी 68वीं पारी के दौरान ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस सूची में विराट के बाद तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच(78), चौथे पर मार्टिन गप्टिल(83) और पांचवें पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं।
डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
वहीं बाबर आजम गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अपने पहले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। बाबर आजम ने साल 2007 में मैथ्यू हेडन के बनाए 265 रन के आकंड़े को पीछे छोड़ा। बाबर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 6 मैच की 6 पारियों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं। वो मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।










































