कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम वरुण मैं सोमवार की देर रात शादी की खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब गांव का 6 वर्षीय बालक यश करहारी बरात देख रहा था तभी पंचायत के कार्य की जानकारी का पत्थर गिरने से वह नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जिसकी जानकारी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई ऐसे में गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गई जिसमें वारासिवनी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कटंगी के ग्राम वरुण निवासी नीलू भागचंद के घर में सोमवार को लड़की का विवाह कार्यक्रम था। जहां पर भंडारा महाराष्ट्र से बारात आई हुई थी जिन्होंने वारासिवनी स्टार साउंड का डीजे बनाया था इस दौरान पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल था और हर कोई विवाह कार्यक्रम में तैयारी को लेकर और स्वयं तैयार होकर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर व्यस्त था।
तभी डीजे ने पंचायत के कार्य की जानकारी वाले पत्थर को टक्कर मार दी जिसके कारण पत्थर टूट गया और पास में खड़ा यश उसके नीचे दब गया जिसकी चीख सुन आसपास के लोग दौड़े और तत्काल उक्त स्थान पर अफरा-तफरी मच गई जहां से लोगों ने यश को बाहर निकाला और डॉक्टर के पास ले गए जहां से उसे सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाकर भर्ती की है जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण का यश को मृत घोषित कर दिया।
जिसकी खबर से पूरे गांव में शादी की खुशी के बीच मातम में बदल गया।