अभी तक बारिश के लिए तरस रहे लोग शनिवार रात को हुई झमाझम बारिश के बाद बिजली के लिए तरस गए। शाम के बाद शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल होना शुरू हुई। यह सिलसिला आधी रात के बाद तक चला। कुछ इलाकों में तो सुबह-सुबह चार बजे बिजली सप्लाई बहाल हुई। लश्कर क्षेत्र में रात में ब्लैक आउट रहा, हालत यह थी कि सड़कों पर चलने के लिए वाहनों की हेडलाइट ही एकमात्र सहारा थी। कारण था कि स्ट्रीट लाइटें भी बंद थीं। लोग बिजली कंपनी के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शाम से आधी रात के बाद तक लोग परेशान हुए। कई-कई तो बिजली का सुबह तक इंतजार करना पड़ा। बारिश के बाद से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली फाल्ट की समस्या शुरू हुई। कुछ इलाकों में बिजली कंपनी की ओर से सप्लाई बंद कर दी गई थी। लोग बिजली घरों पर चक्कर भी लगाने लगे, क्योंकि आधी रात तक बिजली नहीं आई
जरा सी बारिश में यह हाल, कहां गया मेंटेनेंस : बिजली कंपनी ने मेंटनेंस का काम कितनी मुस्तैदी से कराया है यह शनिवार की बारिश में सामने आ गया। जरा सी झमाझम के बाद लगातार बिजली फाल्ट का सिलसिला शुरू हो गया। खुद उर्जा मंत्री के जिले में बिजली का यह हाल है।
बिजली की हो परेशानी तो इन नंबर पर करें शिकायत
उपभोक्ता बिजली कंपनी में चार माध्यमों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चैट बोट, टोल फ्री नंबर 1912, एफओसी नंबर 0755-2551222, उपाय एप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि 0755-2551222 नंबर व्यस्त आ रहा है। 1912 पर स्वत: शिकायत दर्ज हो जाएगी। शिकायत नंबर मिल जाएगा।