बारिश बनी आफत आधे ग्राम में हुआ जलभराव

0

वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में हुई मूसलाधार बारिश ग्रामीणों के लिए आफत से कम साबित नहीं हुई है। जिसमें आधे ग्राम में जलभराव होने से शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला सहित आगनवाड़ी व ग्राम के कुछ वार्ड जलमग्न हो गये। जहा करीब तीन फीट पानी भरने से यह पानी शासकीय संस्था सहित लोगों के घरों में घुस गया। इस दौरान स्कूल में रखी मध्यान भोजन सामग्री चावल गेहूं मिर्च मसाले व अन्य सामग्री पानी में गीला होकर खराब हो गई तो वही बर्तन पानी पर तैरने लगे। यह आफत ग्राम में बारिश के पानी एवं नहर का पानी निकासी ना होने से निर्मित हुई। जिससे वार्ड नं 1 2 3 4 एवं 14 के अनेक घरों में पानी घुस गया तब उन्हें भीषण समस्या का सामना करना पड़ा। क्योंकि उनके घरों में रखे अनाज व अन्य सामग्री भी इससे खराब हो गई, मकान की दीवार गिर गई या मकान जर्जर हो गया इस प्रकार उन्हें भी हानि हुई है।

लोगों के मकान हुए क्षतिग्रस्त

इस मूसलाधार बरसात के चलते पानी निकासी ना होने से जलभराव आधे ग्राम में हो गया जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसने लोगों के मकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है। जिसमें नंदकिशोर देव्हारे के घर में पानी घुसने से घर के पीछे की दीवार गिर गई। इसी प्रकार वेंकट पटले, चित्रसेन बोपचे, धनलाल उरकुड़े के घर की भी दीवार गिर गई इनके मकान सहित अन्य वह सभी मकान जिनमें पानी घुसा था वहां रखा अनाज सहित अनेक सामग्री खराब हो गई। यह जलभराव के कारण सिंगोड़ी से लालपुर मार्ग भी अवरुद्ध रहा जिस कारण से आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जेसीबी से बनाई गई पानी निकासी व्यवस्था

जलभराव की जानकारी लगते ही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा किशोर अमूले, पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर अमूले, ग्राम पंच नरेंद्र पटले गोपाल राहंगडाले खेमेंद्र गौतम अनिल गौतम मोनू चौबे ने जलभराव का निरक्षण कर तत्काल जेसीबी बुलाकर बस स्टैंड में नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था करवायी गयी। साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों से फोन कर बात कर जलभराव की स्थिति को देख बस स्टैंड में स्थित पुलिया पर बड़ा पाइप लगाकर पुलिया बनाने की बात कही गयी। इस अवसर पर पानी निकासी में ग्राम के नागरिक चिंतामन टेंभरे, सार्थक अमूले, पिंटू शेंडे, वेंकट पटले, भरत नागफासे, सूरज कोहरे, चित्रसेन बोपचे आदि ग्राम के जागरूक नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा।

पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर अमूले ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि बहुत भयावह स्थिति थी पूरा पानी भरा हुआ था नहर में भी पानी बढ़ा हुआ है और बारिश भी जोरदार हुई ऐसे में पानी निकासी ना होने से स्कूल भवन आंगनवाड़ी वार्ड नंबर 1 2 3 4 में जलभराव हो गया क्योंकि बस स्टैंड का पुलिया चोक हो गया था। श्री अमूले ने बताया कि लगभग 5 से 6 घंटे जेसीबी से चोक खोलने का प्रयास किया गया किंतु कुछ ना होने पर दूसरे स्थान से पानी निकासी बनवाई गई है। इसमें प्रधानमंत्री सड़क का पाइप नीचे है यदि वह ऊपर होता तो पानी निकासी हो जाती दो से तीन मकानों की दीवार गिरी है बाकी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। पूरा बस स्टैंड वाला स्थान जलमग्न था सभी के घरों में पानी घुसा है।

ग्रामीण चित्रसेन बोपचे ने बताया कि ज्यादा बरसात होने से घर में पानी घुस गया जिससे मकान की दीवार गिर गई है और हमें प्रधानमंत्री आवास का भी अभी लाभ नहीं मिला है और स्थिति ऐसी बनी हुई है कि कभी भी मकान हमारा गिर सकता है। जिस कारण से हम मकान को छोड़कर टीन शेड में रहना पसंद कर रहे हैं। श्री बोपचे ने बताया कि हमारे मकान के पीछे की दीवार गिरी हुई है और बीच में जो दीवार है उसमें बड़ी दरार आ गई है। जिस कारण से हम मकान में रहना सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं हम चाहते हैं कि हमें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाये।

नंदकिशोर देव्हारे ने बताया कि उनके मकान की दीवार पीछे तरफ से गिर गई है और घर में रखा चावल गेहूं गीला हो गया है। यह सब बारिश के कारण हुआ है क्योंकि सामने वाले ने छोटा मोंगा पानी निकासी के लिए लगाया है 40 वर्ष से हमें कभी कोई समस्या नहीं हुई पर इन्होंने मोंगा लगाने से ही समस्या हुई है। श्री देव्हारे ने बताया कि 3 फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया था और जलभराव की स्थिति थी पूरा पानी घर के अंदर घुस गया था। घर के अंदर से पानी निकल रहा था हमारा पूरा मकान गिरने की कगार पर है हम चाहते हैं कि प्रशासन हमें उचित मुआवजा दें स्थिति देखने के लिए पटवारी घर पर आए थे।

ग्रामीण धनलाल उरकुड़े ने बताया कि बारिश जमकर हुई है बंदर और घुस से हम परेशान हैं घुस ने जमीन खोखली कर दी है बंदर ने पूरी छत खराब कर दिए और जो जल भरा हुआ उससे हमारा मवेशी रखने का स्थान और छप्पर क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। यह सब बारिश के पानी के कारण हुआ है। श्री उरकूड़े ने बताया कि वर्तमान में हम जिस मकान में रह रहे हैं वहां भी परेशानी है पूरी नमी आ गई है गीला वातावरण बना हुआ है हम चाहते हैं कि शासन हमें उचित मुआवजा दें।

रसोईया निर्मला गजभिये ने बताया कि बहुत ज्यादा बरसात होने और नहर का पानी आने से नुकसान हुआ है। पूरे परिसर में करीब 3 फीट पानी जमा हो गया था जो प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल सहित रसोईघर और आंगनबाड़ी में घुस गया था। जिसने रसोई में रखे चावल गेहूं मिर्च मसाले सभी को खराब कर दिया है। श्रीमती गजभिये ने बताया कि 11 बोरी अनाज रखा हुआ था गैस चुला भी पानी में डूब गया था 20 हजार रुपए से अधिक की हमें हानि हुई है। हम शुक्रवार को बच्चों को भोजन भी नहीं करा पाए हैं।

इनका कहना है

पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए साफ सफाई करवा दी गई थी पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क में पुलिया बनाया गया है जो 2 वर्षों से बंद था। ऐसे में ज्यादा बारिश होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है जिस पर पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर अमूले के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों से चर्चा की गई है। जिनके द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था बना कर दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here