बालाघाट : अंतर्राजीय बस सेवा बंद होने से बड़ी यात्रिओं की मुश्किल

0

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद से ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय बस सेवा पर लगाई गई है। जिस कारण लोगो को महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ राज्य के आवागमन में बहुत अधिक परेशानी हो रही है, मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा रजेगांव में दिखाई देता है। जहां पर लोग रोजाना परेशान होते देखे जा रहे है।

दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर व अन्य यात्री गोंदिया तक तो तो ट्रेन से पहुंच जाते हैं लेकिन उन्हें गोंदिया से बालाघाट आने में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। बस के संचालन नही होने से यात्रियों को गोंदिया से ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है।

ऐसे में ऑटो चालक इस आपदा को अवसर में बदलकर गोंदिया से रजेगाव सीमा तक सवारी लाने के लिए प्रति सीट 100रु के हिसाब से वसूल कर रहे हैं। वही राजेगांव से गोंदिया तक जाने के लिए भी 100 प्रति सीट ऑटो चालकों द्वारा ली जा रही है। आपको बताए की वैसे तो बालाघाट से गोंदिया की दूरी महज 45 किलोमीटर और बस का किराया 40 से 45रु है। निश्चित ही बसों के संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी के साथ-साथ 4 गुना तक किराया देना पड़ रहा है।

अंतराज्जीय सीमा पर रोक सिर्फ बसों के संचालन पर है वही दुपहिया वाहन, फोर व्हीलर ट्रक सहित अन्य वाहनों से लोगों का दोनों तीनों राज्यों में आना जाना लगा हुआ है महाराष्ट्र मध्य प्रदेश सीमा में बसों का संचालन ना होने से लोग दोपहिया वाहन से एक दूसरे के प्रदेश में आ जा रहे हैं वही जिनके पास फोर व्हीलर की सुविधा है वह भी बिना रोक-टोक बिना किसी जांच के आसानी से आ जा रहे हैं पाबंदी सिर्फ और सिर्फ यात्री बसों पर के आवागमन पर लगाई गई है।

अंतराज्जीय बस सेवा शुरू न होने के चलते ऑटो चालक लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं जो गोंदिया से रजेगांव चौकी तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए प्रति सीट सो रुपए किस हिसाब से वसूल रहे हैं वही रजेगांव से बालाघाट आने के लिए भी ऑटो चालको द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा हैं। इस दौरान दोनों राज्यों की सीमा के बीच पड़ने वाला पुल और अन्य रास्ता यात्रियों को पैदल तय करना पड़ता है यह भी एक बड़ी मजबूरी और परेशानी यात्रियों के लिए दिखाई दे रही है।

हालांकि कैमरे के सामने ऑटो चालकों ने 100 नहीं बल्कि 50 रु के हिसाब से सवारी इधर से उधर लाने ले जाने की बात कही लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने यह स्वीकार लिया कि जब कोई स्पेशल सवारी आती है या दो या तीन सवारी होती है तब उनके द्वारा 100 रुपए प्रति सीट किराया वसूला जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here