
मध्य प्रदेश के होने वाले नगरीय निकाय चुनाव फिलहाल अभी नहीं होंगे इसके लिए मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से कोविड की तीसरी संभावित लहर की बात रखते हुए चुनाव नहीं कराए जाने का तर्क दिया।
चुनाव कराए जाना संभव नहीं
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर हाईकोर्ट मे नगरी निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई करते हुए इस बात को स्पष्ट कर दिया कि कोरोना संक्रमण महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए वर्तमान समय में चुनाव कराए जाना संभव नहीं है।
शुरू हो चुकी थी हलचल
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा इस बात के संकेत दे दिए गए थे कि बारिश के तुरंत बाद लगभग अक्टूबर माह में नगरीय निकाय चुनाव करवाए जा सकते हैं। इसके लिए बकायदा राजनीतिक पार्टियों में भी समीक्षा और तैयारियों का दौर शुरू हो चुका था।
कोविड बचाव का हवाला
अनुमान यही लगाया जा रहा था कि अगस्त माह के अंत तक चुनाव की तारीख तय कर दी जाएगी। लेकिन मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट मैं एक सुनवाई के दौरान कोरोना से बचाव का हवाला देते हुए वर्तमान में चुनाव ना करवाए जाने के संकेत दिए गए।
तीसरी लहर की स्थिति स्पष्ट नहीं
अनुमान ही लगाया जा रहा है कि अब नगरी निकाय चुनाव कोरोना की माने जाने वाली संभावित तीसरी लहर से पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही करवाए जा सकते हैं। हालकि तीसरी लहर के विषय में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। इसलिए नगरीय निकाय चुनाव पर आगामी दिन में कब कराए जाएंगे इसके विषय में कोरोना के हालातों पर समीक्षा के बाद ही तारीख तय की जा सकती है।










































