नगर के वार्ड नंबर 9 में स्थित आमा बोडी तालाब में और नाली में गंदगी का अंबार लग चुका है परंतु अनेकों बार शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान ना होने के कारण वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त विषय पर अनुविभागीय अधिकारी संदीप सिंह के द्वारा 4 दिन का समय दिया गया था कि स्थाई निराकरण कर दिया जाएगा परंतु करीब 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है जिस पर वार्ड वासियों ने प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राधेश्याम चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि गंदगी को सीधे शहर से बाहर निकालने के लिए नाली बनाने की व्यवस्था कर ली गई है जिसका कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। वहीं तालाब में पानी कम करने का कार्य किया जा रहा है।