ताम्र परियोजना मलाजखंड में काम कर रही एक निजी कंपनी के बस चालक की रविवार को मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ल सोमवार की सुबह लगभग छह बजे थम्ब इंप्रेशन के दौरान एकाएक वाहन के पीछे की ओर लुढ़कने से उसमें बैठे मजदूर बस से कूद पड़े।इसी दौरान चालक मोहगांव निवासी महेंद्र पिता रमेश मरठे 33 वर्ष जैसे ही गाड़ी से कूदा वाहन असंतुलित होकर उस पर ही पलट गया।घटना में गंभीर रूप से घायल चालक महेंद्र मरठे को तत्काल एचसीएल प्रबंधन द्वारा भिलाई भिजवाया गया,लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अचानक रिवर्स होने लगी बस तो कूद पड़े मजदूर
बताया जा रहा है कि जिस वक्त मजदूर खदान के अंदर जाते है और बाहर आते है उस दौरान मजदूरों को गेट पर थम्ब इंप्रेशन करना होता है।इसी कार्य के चलते बस में आ रहे मजदूर जैसे ही गेट पर थम्ब इंप्रेशन के लिए रूके,वैसे ही चढ़ाव पर खड़े वाहन रिवर्स होकर पीछे जाने लगा।चूंकि वाहन में हैंडब्रेक नहीं होने से वाहन के पीछे जाने से बस में सवार मजदूर घबराकर बस से कूद पड़े।जिन्हें देखकर चालक महेंद्र भी कूदा,लेकिन एकाएक बस के पलट जाने से वह उसकी चपेट में आ गया।
नाम बदलकर काम कर रही है कंपनी
जानकारी के अनुसार कंपनी को लेकर भी जो खबरे सामने आ रही है उसके अनुसार जानबूझकर ब्लैक लिस्टेट कंपनी को काम देने की बात कही जा रही है।बताया जा रहा है कि ताम्र परियोजना में निजी कंपनी के रूप में काम कर रही मिनीसर्व साल्युशन कंपनी पूर्व में डीसीएस के नाम से काम करती थी, लेकिन कार्य के दौरान कंपनी के लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।जिसके बाद केवल नाम बदलकर कंपनी मिनीसर्व साल्युशन कंपनी के नाम से काम कर रही थी।
मुआवजे की मांग को लेकर स्वजनों ने मचाया हंगामा
बताया जा रहा है कि बालाघाट एचसीएल में हुई इस घटना के बाद घटना की जानकारी को एक बार फिर एचसीएल प्रबंधन ने बाहर नहीं आने को लेकर काफी प्रयास किया।लेकिन जल्द ही खबर एचसीएल प्रबंधन के सुरक्षा घेरे से बाहर आ गई।जिसको लेकर ना केवल मजदूरों ने बल्कि स्वजनों ने भी एचसीएल में काम कर रही निजी कंपनियों के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए है।बताया जाता है कि यह हादसा मिनीसर्व साल्युशन कंपनी के मजदूर बस चालक के साथ हुई है,जिसमें स्वजनों ने मुआवजा की मांग की है।
मामले की जांच की जा रही है – इनवाती
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान थाना मलाजखंड थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया की घटना सुबह लगभग छह बजे की है,जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी भिलाई में उपचार के दौरान मौत हो गई।मृतक के शव को बरामद कर परिजनों और साथियों के बयान दर्ज करने के बाद पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई है। वही जाफ़ौ 174 के तहत मर्ग कायम कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है वहीं इस पूरे मामले की जांच जारी है ।