सोमवार को मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज का प्रभाव मंगलवार को बालाघाट जिले की भीतर भी दिखाई दिया जब देर शाम को बालाघाट जिला मुख्यालय सहित लालबर्रा तहसील और अन्य स्थानों में तेज आंधी तूफान, गरज चमक के साथ बारिश हुई।
अचानक मौसम में आये बदलाव ने आमजनों व कृषकों की परेशानी बढ़ा दी है। एक-दो दिन मौसम साफ होने के पश्चात पुन: हवा-तूफान व हल्की बारिश का दौर शुरू होने से जहां क्षेत्रीय लोगों को कार्यक्रमों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कृषकों द्वारा खेतों में लगाई गई रबी की फसलें प्रभावित होने का डर सता रहा है।
गत दिनों हुई बारिश से किसानों की चिंता खत्म भी नहीं हुई थी कि पुन: एक बार फिर मौसम ने करवट लेकर क्षेत्रीय कृषकों की चिंता बढ़ा दी है।
बालाघाट और लालबर्रा नगर मुख्यालय में हवा-तुफान व बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।