मार्च और अप्रैल में कोरोना कॉल में जिला अस्पताल से चोरी गये 25 ऑक्सीजन सिलेंडरों में से 24 सिलेंडरों की जिला अस्पताल में रहस्यमय ढंग से वापसी हो गई । या फिर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय में यहां के कर्मचारियों ने ऑक्सीजन सिलेंडरों को को वापस कर दिए। एक ऑक्सीजन सिलेंडर कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह ऑक्सीजन सिलेंडर की जिला अस्पताल से अफरातफरी कर।
आपदा को अवसर बनाते हुए जिला अस्पताल के स्टोर रूम से ही अफरा तफरी कर दी गए। जिला अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि मार्च और अप्रैल में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सिलेंडरों की मची अफरा-तफरी के दौरान 24 सिलेंडर जिला अस्पताल में ही इधर उधर रखवा गए थे। मात्र एक ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हुआ था। यह सिलेंडर सीएचएमओ के स्टोर रूम का था जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।
जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रखे गए 25 ऑक्सीजन सिलेंडर वार्डों से गायब है। 19 अप्रैल से 23 अप्रैल के दरमियान इन 25 ऑक्सीजन सिलेंडरों को इस जिला अस्पताल से चोरी कर लिए। 5 दिन नहीं इसके पहले से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की अफरा-तफरी की जा रही है।
उस समय ऑक्सीजन सिलेंडरों की इस अफरातफरी पर यहां के प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया । ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी पाई गई और हल्ला होने पर यहां के प्रबंधन ने आनन फानन में सीधे चोरी की रिपोर्ट कर दीऔर पल्ला झाड़ लिया गया था।