स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 67 वे राज्य स्तरीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता के आयोजन 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सागर मैं आयोजित किया गया था। जिसमें बालाघाट के खिलाड़ी मौली कावरे 14 वर्ष बालिका वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। आपको बताया कि राज्य स्तरीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता में बालाघाट के 5 कूड़ो खिलाड़ियों का चयन हुआ था।जिसमे 14 वर्ष बालिका में मौली पिता अरविंद कावरे,शिक्षा पिता अरविंद कावरे,स्नेहा पिता पंकज साहू,लावन्या पिता राजेंद्र खरे और 14 वर्ष बालक में भव्य पिता नरेश मानेश्वर ने अपनी अलग अलग वेट कैटेगरी में बालाघाट जिले से जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया जिसमें -14 वर्ष बालिका में मौली पिता अरविंद कावरे ने 47किलो ग्राम में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बालाघाट जिले का नाम गौरान्वित किया। बालाघाट जिले का प्रतिनिधित्व प्रशिक्षक के रूप में बालाघाट कूडो जिला मुख्य प्रशिक्षक टीम कोच लक्की मड़ावी एवं कूडो टीम मैनेजर सीएम राइस स्कूल की शिक्षिका कु. रोशनी उके ने बताया कि यह पहला अवसर है जब कूड़ो प्रतियोगिता में जिले के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें एक खिलाड़ी को सिल्वर मेडल मिला है जो बहुत ही खुशी की बात है।कूड़ो खिलाड़ी मौली को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर जिला कीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी ,अपोलो कॉन्वेंट स्कूल डायरेक्टर बी.गौतम सर प्रिंसिपल विद्या गौतम ,जिला कूडो एसोसिएशन के संरक्षक अनिल धुवारे ,अध्यक्ष विजय हरिंखेड़े ,सचिव संतोष पारधी ,बालाघाट कूडो जिला मुख्य प्रशिक्षक एवं सह सचिव लक्की मड़ावी , सुरेश दमाहे , अरविंद कावरे , आकाश श्रीवास्तव , पंकज साहू , सोनू कुमार आर्मो , राजेंद्र खरे , राकेश खंडाते , नरेश मानेश्वर , विक्की पुसाम सागर श्रीवास्तव अन्य खिलाड़ियों द्वारा पदक विजेता खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।