न्यू क्रिकेट बालाघाट को खिलाडी शताक्षी पाठक का चयन – शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आयु वर्ग- 19 वर्ष में बालिका में हुआ है। शताक्षी गुजरात के अहमदाबाद मे 11 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित 67 वी राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का नेतृत्व करेगी। शताक्षी पाठक उर्फ़ माही के नाम से जानी जाने वाली ये खिलाड़ । मध्यम तेज गति की गेंदबाज तथा शानदार आलराउन्डर है।
आपको बतादे कि माही ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है जिन्होंने निरंतर उनका हौसला बढाया है तथा उन्होंने बताया कि उनके क्रिकेट कोच शाशि वर्मा सर लगातार उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित करते रहे है और उनके मार्गदर्शन मे कठिन अभ्यास ही उनकी सफलता का मूल मंत्र है।
माही की इस सफलता पर न्यू क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री भीम फुलसुधे सचिव सचिन वर्मा. उपाध्यक्ष कन्हैया संचेती, सहसचिव योगेडा डहरवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश मूलचंदानी के साथ साथ सदस्य संतोष आमाडारे, राजेवा बिसेन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामाएं दी है शताक्षी पाठक 4 दिसम्बर को ग्वालियर में आयोजित प्री नेशनल केम्प में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतू ग्वालियर जायेंगी वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतू चयनित बालाघाट को पहला खिलाडी है।