बालाघाट की 05, कटंगी की 03, तिरोड़ी की 06 एवं वारासिवनी की 02 दुकानें शामिल

0

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में 17 मई 2021 तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 11 मई को जिले की विभिन्न तहसीलों में 16 दुकानों को सील कियपा गया है।

कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने के कारण बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा आज 11 मई को ग्राम समनापुर में 05 दुकानों को सील कराया गया है और उनसे बांड पत्र भरवाया गया है। 

समनापुर के इन दुकानदारों द्वारा दुकानों को खुली रखा गया था और उनसे सामग्री का विक्रय किया जा रहा था।

कटंगी तहसीलदार शैलेन्द्र राय द्वारा कटंगी में कार्यवाही कर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाली 03 दुकानों को सील किया गया है।

11 मई को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वारासिवनी नगर की दो दुकान अजित क्लॉथ स्टोर और समी टेलर की दुकानों को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण सील किया गया है।

तिरोड़ी तहसीलदार भगवान दास कुमरे द्वारा तहसील की 06 दुकानों को सील किया गया है और तिरोड़ी की एक दुकान से 02 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के दौरान तिरोड़ी की देवांगन किराना दुकान खुली पाये जाने पर उसके मालिक मुकेश पिता रामू देवांगन से 02 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here