बालाघाट : कैप में खली वेक्सीन की कमी

0

हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा 21 जून को जिले में मेघा वैक्सीनेशन कैंपेन का आयोजन किया गया लेकिन इस दौरान जिले वासियों का उत्साह वैक्सीन पर भारी पड़ गया। शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैंप पर इतनी भीड़ उमड़ी कि 2 बजे ही अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन समाप्त हो गए। इस दौरान लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

वहीं दूसरी ओर लोगों के उत्साह ने स्वास्थ्य विभाग के कुछ देर के लिए हाथ पैर पहला दिए डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉक्टर परेश उपलब ने भी इस बात को स्वीकार किया कि गवर्नमेंट ने उन्हें 30 हजार वैक्सीन दिए थे लेकिन 21 जून के उत्साह को देखते हुए 40 हजार व्यक्ति ने भी कम पड़ जाते हैं।

21 जून को जिले के 138 स्थानों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें से शहरी क्षेत्र में लोगों का उत्साह देखकर बन रहा था। टारगेट के हिसाब से हेल्थ डिपार्टमेंट में हर वैक्सीनेशन कैंप को वैक्सिंग डिस्ट्रीब्यूटर किए थे लेकिन शहरी क्षेत्र में यह टारगेट लोगों के उत्साह के सामने छोटा दिखाई देने लगा हालांकि इस दौरान जिन लोगों को वैक्सिंग नहीं लग पाए उन्होंने अपनी नाराजगी भी हेल्थ डिपार्टमेंट पर व्यक्त की।

वैक्सीनेशन सेंटरो में वैक्सीन कम होने की बात शहरी क्षेत्र के सेंटरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी सामने आ रही है लोगों का यही कहना रहा कि सरकार द्वारा महा अभियान का रूप दिया गया तो सेंटरों में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाना था।

डिस्टिक हेड क्वार्टर के कुछ ही वैक्सीनेशन सेंटर को छोड़ दे तो अधिकांश में दोपहर के समय ही वैक्सीन खत्म हो गए थे, जिसके कारण लोग काफी निराश हुए। शहर के वैक्सीनेशन सेंटर गर्ल्स कॉलेज में दोपहर 1 बजे तक ही 200 डोज लगाए जा चुके थे। जिसके कारण और 50 डोज बुलाए गए लेकिन वह भी लोगों की तुलना में बहुत कम थे।

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा और सरेखा में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में भी दोपहर में ही वैक्सीन खत्म हो चुके थे जिसके कारण लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। लोगों का कहना था कि 21 तारीख को अगर वैक्सीन लगवाने महाअभियान था तो वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था रखना था।

डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ परेश उपलप ने बताया कि वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर जिले के 138 स्थानों में 259 सेंटर स्थापित किए गए थे। यह बात सही है लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए भारी उत्सुकता देखी गई जितना हमें टारगेट मिला था दोपहर तक ही बहुतायत वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here