बालाघाट : कोविड से मौत का बढ़ेगा आंकड़ा मृतको के परिजन कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट कर रहे जमा !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले मेडिकल बुलेटिन में अचानक कोविड से मृतकों की संख्या 64 से 70 हो गई।  जिस पर सवाल उठने लगे कि क्या यह मौत अभी हाल के दिनों में हुई है। जिस पर पद्मेश न्यूज़ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी कुछ इस प्रकार से दी।
दस्तावेज के आधार पर नाम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण काल के दौरान मृतकों के परिजनों द्वारा लगातार दस्तावेज पेश किए जा रहे हैं कि उनकी परिजनों की मौत कोविड से हुई है। दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें कोविड से मौत की सूची में शामिल किया गया है। जिसके बाद ही यह आंकड़ा 64 से 70 तक पहुंच गया। आगामी दिनों में इस आंकड़े में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि लोगों द्वारा लगातार दस्तावेज पेश कर उनके परिजनों के नाम को कोविड से मौत की सूची में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है।
कोविड की नही हुई जांच

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर के दौरान महामारी का प्रकोप इतना अधिक था कि कुछ लोगों द्वारा कोरोना की जांच करवाए जाने के पहले ही इलाज के लिए भर्ती हुए और इस दौरान उनकी मौत हो गई।
इलाज से पहले मौत

वहीं कुछ लोगों के परिजनों ने कोरोना की जांच करवाने के बाद बेड उपलब्ध नहीं होने के साथ ही बेहतर इलाज के लिए बालाघाट से बाहर लेकर गए, इस दौरान उनकी मौत हो गई लेकिन उन्हें इस कोविड से मौत की सूची में शामिल नहीं किया गया।
दूसरी बीमारी से पीडि़त बताया

यही नहीं अप्रैल मई और जून माह में श्मशान घाट में हुए अंतिम संस्कार इस बात की गवाही देते है कि इस संक्रमण काल के दौरान रोजाना कितने लोगों की मौत हो रही थी। लेकिन सरकारी  आंकड़ों में इन्हें अन्य दूसरी बीमारी से मृतकों में शामिल किया जा रहा था।
योजना का लाभ-सूची में नाम 

मतलब साफ है शासकीय आंकड़ों में अधिकांश कोविड से  मृतकों की सूची में उन्हें ही शामिल किया गया जिनके परिजनों को भविष्य में शासकीय योजना का लाभ अनुकंपा नियुक्ति मिलनी है। बाकी मृतकों के परिजनों द्वारा निश्चित ही कई दस्तावेज पेश किए गए हो लेकिन उन्हें इस सूची में शामिल नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here